अराजकता के बीच मना टॉवर चौक पर जीत का जश्न, घंटों मची रही धमा-चौकड़ी

By AV NEWS 1

उज्जैन। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने उज्जैन के टॉवर चौक पर पहुंचे लोगों में से कुछ ने वहां जमकर अराजकता फैलाई। वह जहां चाहे पटाखे फोड़ते रहे। किसी की कार, किसी की बाइक, किसी के पैर तो किसी के सिर पर पटाखे फटते रहे और पुलिस इनके सामने बेबस नजऱ आई।

गनीमत यह रही कि ऐसी स्थिति के बावजूद कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। इस धमा-चौकड़ी से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई,जो अपनी गाडिय़ों से पर्सनल काम से टॉवर चौक पहुंचे थे।

भीड़ और हुड़दंग के कारण उनके वाहन फंस गए और कई तो गाडिय़ां छोड़ पैदल ही गलियों के रास्ते से अपने घर पहुंचे। पुलिस जवान हुड़दंगियों को नियंत्रित करने के बजाय लोगों को समझाइश देते रहे।

Share This Article