Video:धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की दूसरी सवारी ,उमड़ा भक्‍तों का सैलाब

By AV NEWS

उज्जैन । आज शाम को श्रावण-भादौ मास की बाबा महाकाल की दूसरी सवारी धूमधाम से निकली .आज सवारी में अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तथा हाथी पर मन महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले हैं। सवारी में भक्‍तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू हुई। दोपहर 3.30 बजे मंदिर के सभा मंडप में कलेक्टर आशीष सिंह ने भगवान महाकाल के चंद्रमौलेश्वर व मन महेश रूप का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। महाकाल मंदिर से शुरू होकर सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंची ।

रामघाट पर शिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक पूजन कर आरती गई । सवारी रामानुजकोट, कार्तिकचौक, जगदीश मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची ।

यहां हरि हर का मिलन हुआ , पुजारियों द्वारा भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए शाम करीब 7 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंची ।

Share This Article