विक्रम विवि का 29वां दीक्षांत समारोह 30 को, ड्रेस कोड रहेगा

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 30 मार्च को होगा। इसके लिए डे्रसकोड डिसाइड कर दिया गया है जो खादी या फिर अन्य हथकरधा कपड़े से बने होंगे। कुलगुरु एवं कुलसचिव ऑफ व्हाइट जैकेट, गोल्डर उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे, वहीं संकायाध्यक्ष यलोइश जैकेट, रॉयल ब्लू उत्तरीय, केशरिया पगड़ी, एकेडमिक काउंसिल यलोइश जैकेट, ग्रे उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे। इसके अलावा महिलाएं ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी अथवा सलवार सूट और पुरुष ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहनेंगे।

दीक्षांत समारोह में उपाधि लेने वाले विद्यार्थियों को भी निर्धारित वेशभूषा पहननी होगी। छात्राएं ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी अथवा सलवार सूट और छात्र ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहनेंगे। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को पीली पगड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट, डी.लिट, पीएचडी विद्यार्थियों को क्रीम कलर का उत्तरीय, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को लेमन यलो कलर का उत्तरीय और स्नातक के विद्यार्थियों को ऑरेंज उत्तरीय पहनना होगा। इसकी व्यवस्था विद्यार्थियों द्वारा ही की जाएगी।

Share This Article