उज्जैन की सड़क पर शायद अपने पहले कभी देखा ना हो ऐसा नजारा….

ई रिक्शा पर 10 सवारी…7 अंदर 3 बाहर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन : सड़कों पर बेतरतीब दौड़ रहे ई रिक्शा द्वारा यातायात के नियमों के उल्लंघन के मामले आना सामान्य बात है। लेकिन उज्जैन की सड़क पर देखा गया नज़ारा शायद किसी ने पहले ना देखा हो। यहाँ एक ई रिक्शा चालक 10 सवारियां लेकर शहर की सड़कों पर घूम रहा था। 7 अंदर और 3 बाहर लटक रही थी, और चालक अपनी सीट पर।
View this post on Instagram
इस हैरतंगेज करतब को उसी के पीछे जा रहे दूसरे गाडी वाले ने शूट करके avnews की टीम को उपलबध कराया। इस सर्कस की जानकारी पुलिस-प्रशासन को पहुंचाते ही आधे घंटे के भीतर ई रिक्शा जब्त कर चालक को थाने में बिठा लिया।
गौर करने वाली बात यह है की जिस सड़क पर यह ईरिक्शा चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर अपनी गाडी दौड़ा रहा था वह उज्जैन के प्रसिद्ध क्षिप्रा नदी के घाट से चंद मीटर की दूरी का है जहाँ हमेशा पुलिस फ़ोर्स तैनात रहता है।