विजयादशमी पर निकला पथ संचलन कदमताल करते निकले स्वयंसेवक

65 बस्तियों से निकला संचलन, जहां से गुजरा सडक़ें फूलों से पट गईं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पथ संचलन के बाद तुरंत सडक़ों की सफाई करने उतरे सफाईमित्र

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विजयदशमी पर्व पर शनिवार सुबह शहरभर की 65 बस्तियों से पथ संचलन निकाले गए। इसमें खाकी पेंट और सफेट शर्ट पहने करीब 10 हजार स्वयंसेवक हाथों में लाठी लिए कदमताल करते हुए निकले। पथ संचलन जिस भी मार्ग से गुजरा वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन के गुजरने के तुरंत बाद सफाईकर्मी सफाई करने में जुट गए।
दरअसल, माधवनगर की विक्रमादित्य बस्ती का पथ संचलन सुबह 8.45 बजे शहीद पार्क से शुरू हुआ। कतारबद्ध होकर कदमताल करते स्वयंसेवक फ्रीगंज के विभिन्न मार्गों से गुजरे। इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। एक घंटे बाद पुन: शहीद पार्क पहुंचकर संचलन समाप्त हुआ। इसी तरह संत बालीनाथ बस्ती का पथ संचलन लोकमान्य तिलक स्कूल से शुरू हुआ जो सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, प्रियदर्शनी चौराहा होते हुए पुन: लोकमान्य तिलक स्कूल पहुंचकर समाप्त हुआ।
तीन स्तर पर निकाल रहे संचलन
वर्तमान में तीन स्तर पर पथ संचलन निकाले जा रहे हैं जिसमें से कुछ निकल गए तो कुछ कल निकलेंगे। पहला बाल स्तर है जिसमें 12 साल तक के बच्चे शामिल हैं। दूसरा तरुण जिसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है और तीसरा महाविद्यालयीन स्तर इसमें कॉलेज स्टूडेंटस शामिल हैं।
पहले निकलता था एक संचलन
4 साल पहले तक एक पथ संचलन निकाला जाता था जिसमें ३ किमी की दूरी होती तय थी और २ हजार स्वयंसेवक शामिल होते थे। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए अलग-अलग बस्तियों से ६५ संचलन निकाले जा रहे हैं। इसमें २०० किमी से ज्यादा की दूर तय की जाती है।
आरएसएस का शताब्दी वर्ष शुरू : आज से ही आरएसएस का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। इसमें पंच परिवर्तन अभियान संघ ने शुरू किया है। इस अभियान के पांच बिंदुओं में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण प्रबंधन, स्वदेशी जीवनशैली, पांचवां नागरिक अनुशासन।
सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था : इधर, पथ संचलन निकलने के दौरान सफाई व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई। संचलन के स्वागत में सडक़ों पर फैली फूलों की पंखुडिय़ों को सफाईमित्रों ने तत्काल झाडू लगाकर समेट लिया। कुछ ही देर में सडक़ें चकाचक हो गईं।








