उज्जैन। मतदाता सूची में एक समान नाम वाले मतदाताओं को लेकर बार-बार उठने वाली आपत्ति को देखते हुए मध्य प्रदेश में मतदाता सूची की जांच कराई जाएगी। इसमें नामों के दोहराव को हटाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर सूची की जांच करेंगे।
एक समान नाम वाले मतदाताओं को चिन्हित करके उनसे संपर्क किया जाएगा। आधार नंबर से उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से रह गए हैं, उनके नाम जोड़े जाएंगे। फोटो या पता बदलने के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।
यह अभियान 15 मई तक चलेगा। प्रदेश में एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। मतदाता सूची में एक जैसे नाम और फोटो वाले मतदाताओं को लेकर शिकायत को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने भी सभी जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची की बारिकी से जांच करने और गड़बडिय़ों को चिन्हित करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
15 मई तक अभियान
मतदाता सूची को लेकर बार -बार उठने वाली आपत्तियों को देखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश में 15 मई तक मतदाता सूची में दर्ज ऐसे नामों को चिन्हित करने का अभियान चलाने निर्देश दिए हैं।
इसमें ऐसे मतदाता जिनके नाम एक जैसे हैं और पिता के नाम भी समान हैं, उनके आधार नंबर लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। यदि एक ही मतदाता का नाम दो जगह होगा तो एक स्थान से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिन मतदाताओं को अपने फोटो बदलवाने हैं या पता बदल गया है, उनसे आवेदन लिए जाएंगे।