Advertisement

मैपिंग से छूटे मतदाताओं को मिलेंगे पावती वाले नोटिस, 14 फरवरी तक दस्तावेज देना जरूरी

एसआईआर: मैपिंग पोर्टल बंद, अब प्रशासन जुटा प्रारंभिक मतदाता सूची की तैयारी में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। स्पेशल इंटेसिव रीजन (एसआईआर) में मैपिंग का काम गुरुवार रात पूरा हो गया। रात 12 बजे बीएलओ पोर्टल बंद हो गया। उज्जैन जिले में अभी तक 48 हजार वोटर मैपिंग से बच गए हैं। 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद बीएलओ इन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस देंगे। 14 फरवरी तक मैपिंग से छूटे मतदाता एईआरओ के समक्ष दस्तावेज का सत्यापन करा सकेंगे। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी।

 

एसआईआर मैपिंग का काम भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक गुरुवार रात पूरा हो गया। बीएलओ पोर्टल बंद होने के बाद अब गणनापत्रक जमा कराने वाले मतदाताओं के नाम लॉक हो गए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में 48,789 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है।

Advertisement

दो प्रतियों में मिलेगा नोटिस: मैपिंग से चूके मतदाताओं को बीएलओ के मार्फत नोटिस दिए जाएंगेे। यह नोटिस दो प्रतियों में होंगे। एक नोटिस मतदाता के पास होगा, जबकि दूसरी प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे। मतदाताओं को नोटिस में बताए दस्तावेज लेकर 14 फरवरी तक एईआरओ के पास जाना होगा। वह दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और दस्तावेज सत्यापित होने पर पावती की रसीद मतदाता को देंगे। सत्यापन के बाद वोटर का नाम 21 फरवरी को आने वाली फाइनल वोटर लिस्ट में शामिल होगा।

कथन: मैपिंग से बचे वोटर को बीएलओ के मार्फत दो प्रति में नोटिस दिए जाएंगे। नोटिस मिलने के बाद 14 फरवरी तक ऐसे मतदाता एईआरओ के पास दस्तावेज पेश कर सकते हैं। दस्तावेज का सत्यापन होने के बाद वोटर को पावती दी जाएगी। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी। संदीपसिंह उपजिला निर्वाचन अधिकारी

Advertisement

Related Articles