Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचारVVIP मूवमेंट पर पुलिस अलर्ट, नेपाल के प्रधानमंत्री का कल आगमन

VVIP मूवमेंट पर पुलिस अलर्ट, नेपाल के प्रधानमंत्री का कल आगमन

वीवीआईपी मूवमेंट पर पुलिस अलर्ट, नेपाल के प्रधानमंत्री दहल का कल आगमन

यात्रियों की जानकारी नहीं दी तो होटल संचालकों पर केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड का उज्जैन आगमन होना है। वीवीआईपी मूवमेंट से पहले जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के विभिन्न थानों में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और यात्रियों की सूचना नहीं देने पर तीन होटल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महाकाल थाने से मिली जानकारी के मुताबिक कोट मोहल्ला स्थित होटल पित्रछाया व एक अन्य होटल में यात्रियों को ठहराया गया था जिसकी जानकारी थाने पर नहीं दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त दोनों होटल के संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया।

इसी प्रकार देवासगेट पुलिस ने महारानी होटल इंदौरगेट के संचालक पर होटल में यात्री रुकने की जानकारी थाने पर नहीं देने पर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड महाकालेश्वर दर्शन करने उज्जैन आने वाले हैं। इसी के चलते पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र की होटलों में सर्चिंग शुरू की गई है।

यह हैं नियम

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यात्रियों के ठहरने के लिये होटलों का संचालन लोगों द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में सबसे अधिक होटल, लॉज, धर्मशालाएं महाकाल थाना क्षेत्र में हैं। होटल संचालकों द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के थाने में यात्रियों के ठहरने की जानकारी दी जाती है जिसकी जांच थाने के हेडमोहर्रिर द्वारा की जाती है। हालांकि पुलिस द्वारा पर्व, त्यौहारों और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ही होटलों में यात्रियों की ठहरने की जांच की जाती है।

शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस बल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहन शुक्रवार को उज्जैन आएंगे। आप महाकाल मंदिर दर्शन करेंगे। करीब एक घण्टा मंदिर में रूकेंगे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे। बतौर सुरक्षा व्यवस्था उज्जैन रेंज से करीब 700 पुलिस अधिकारियों/आरक्षकों को बुलवाया गया है।

शहर के चप्पे-चप्पे पर यह तैनात रहेगा। जिला पुलिस के रक्षित निरीक्षक रणजीतसिंह ने गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में चर्चा में बताया कि उज्जैन रैंज के सभी सातों जिलों से पुलिस बल बुलवाया गया है। एसपी,एएसपी,डीएसपी स्तर के करीब 10 अधिकारी व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इनके अलावा करीब 700 पुलिसकर्मी जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है,तैनात रहेंगा। वीआयपी मूवमेंट जहां-जहा होना है,उस पूरी जगह पर पुलिस सुरक्षा का साया रहेगा।

उन्होने बताया कि वीआयपी मूवमेंट एवं महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान हाईराइज भवनों से वॉच की जाएगी वहीं ड्रोन केमरे का उपयोग भी मूवमेंट के दौरान किया जाएगा। ताकि सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए। गुरूवार सुबह जिला पुलिस लाइन,नागझिरी पर बाहर से आए पुलिस बल को भोजन करवाया गया तथा विशेष आयडी कार्ड वितरित किए गए।

इसके बाद बसों में बैठाकर शहरभर एवं महाकाल मंदिर/महाकाल लोक में तैनाती के लिए भेज दिया गया। यह पुलिस बल शुक्रवार रात्रि में ड्यूटी समाप्ति पश्चात अपने-अपने जिलों में पुन: रवाना हो जाएगा। इन्हे आज और कल भोजन-नाश्ता पुलिस लाइन से ड्यूटी स्थल पर ही भेजा जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर