इस्कॉन में व्यास पूजा आज शाम, फूलों से सजा मंदिर

By AV News

भगवान का आकर्षक श्रृंगार, दर्शन के लिए उमड़ते रहे भक्त

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर मंगलवार को फूलों की खुशबू से महक उठा। मंदिर परिसर को गुलाब, गेंदा और अन्य तरह के फूलों से विशेष तौर पर सजाया गया।

भगवान को भी विशेष वस्त्र धारण करवाए जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते रहे। पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी की स्मृति और पूज्य भक्तिचारू जी महाराज की 79वीं व्यास पूजा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय व्यास पूजा उत्सव एवं संत समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार सुबह हुए सत्र में देश-विदेश के संन्यासियों ने श्रील प्रभुपाद जी महिमा का गुणगान किया। शाम को भक्तिचारूजी महाराज का पाद प्रक्षालन और व्यास पूजा होगी जिसके लिए मंदिर में सुबह से तैयारियां चलती रहीं।

Share This Article