चाइना डोर से उड़ा रहा था पतंग, पुलिस ने पकड़ा

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर द्वारा चाइना डोर की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को नागझिरी थाना पुलिस ने चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक गट्टा भी जब्त किया।

पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में स्थित पतंग दुकानों पर लगातार सर्चिंग की जा रही है। हालांकि दुकानों से अब तक चाइना डोर बरामद नहीं हुई है। गुरूवार को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कब्रिस्तान के पास नागझिरी पर एक युवक चाइना डोर से पतंग उड़ा रहा है। पुलिस ने यहां पहुंचकर मालनवासा निवासी मनु उर्फ यश चौहान पिता प्रकाश चौहान को चाइना डोर के गट्टे के साथ पकड़ा और उसके खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गट्टे की कीमत 1200 रुपए है। पूछताछ में मनु ने पुलिस को बताया कि उक्त गट्टा पिछले साल से ही उसके पास रखा था जिसका उपयोग कर पतंग उड़ा रहा था।

बस यही उम्मीद थी पुलिस से

चाइना डोर को लेकर अब तक आधा दर्जन लोग या तो गला कटवा चुके हैं या होठ कटा है। इस प्रकार की घटनाओं से आम लोग बेहद दुखी हैं। शहर का हर व्यक्ति चाहता है कि चाइना डोर के सौदागरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि वे भविष्य में भी इस डोर की तिजारत नहीं कर सकें। लोगों का सुझाव था कि यदि चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा तो यह शहर चाइना डोर से मुक्त हो जाएगा।

पुलिस जब पतंग उड़ाने वालों को पकड़ेगी तब वे ही बताएंगे कि उन्हें यह डोर कहां से उपलब्ध हुई। फिलहाल नागझिरी में पुलिस ने जिस पतंगबाज को पकड़ा है वह यह कहकर बरी हो गया कि उसके पास चाइना डोर का गट्टा पिछले साल से ही रखा था। बावजूद इसके पुलिस को यह पूछा चाहिए था कि पिछले साल उसने यह गट्टा किससे खरीदा। शहर में अभी भी कई युवा और किशोर ऐसे हैं जो चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे हैं।

Share This Article