लोगों में दहशत फैलाने के लिए लहरा रहा था तलवार, पुलिस को देखकर भागा, पकड़ाया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राजीव रत्न कॉलोनी में तलवार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहे बुजुर्ग शख्स को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव रत्न कॉलोनी में मल्टी के सामने एक वृद्ध तलवार लहराकर लोगों को डरा-धमकाकर उनके बीच दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस पहुंच गई। उसे देख शख्स ने भागने की कोशिश की लेकिन प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान की मदद से उसे धरदबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेंद्र पिता गोकुल सूर्यवंशी (50) निवासी राजीव रतन कॉलोनी बताया जिससे तलवार जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत ५०० रुपए है। इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने की अपील
इधर, पुलिस ने शहरवासियों से अपील भी की है जिसमें अवैध शस्त्र रखने, बनाने या उपयोग में लेने वालों की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में देने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि जानकारी देने वाली की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।









