बिजली के कारण पानी का संकट, लोग हुए परेशान

उज्जैन। बिजली के संकट ने पानी का संकट खड़ा कर दिया। लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। हालांकि पीएचई ने दावा किया है कि शाम तक स्थिति में सुधार हो जाएगा। गंभीर इंटेकवेल पर दो ट्रांसफार्मरों में रविवार को पॉवर सप्लाई बंद हो गई । इसकी जिस वजह से इंटेकवेल के पंप बंद होने के कारण वॉटर सप्लाय प्रभावित हुई और टंकिया नहीं भर पाने से अनेक हिस्सों में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जल प्रदाय नहीं किया गया। ऐसे में शहरवासी परेशन हुए। इधर पीएचई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मरों का सुधार कार्य कराया जा रहा है, किंतु सुधार कार्य होने तक गऊघाट जल यंत्रालय बंद होने से सभी टंकियां नहीं भर पाने के कारण सोमवार को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में सुबह 7 से 8 बजे तक होने वाला जलप्रदाय सुबह की बजाए शाम 6 से 7 बजे के बीच किया जाएगा।









