Advertisement

शिप्रा के घाटों से उतरा पानी, डूब रहीं सीढिय़ां

चार दिन से रामघाट पर छोटा पुल डूबा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शहर में पिछले 3 दिनों तक लगातार बारिश के बाद बारिश भले ही थम गई लेकिन रामघाट पर शिप्रा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। हालात यह है कि पिछले 4 दिनों से छोटा पुल डूबा हुआ है। सोमवार को भी घाट से पानी तो उतरा लेकिन सीढिय़ां डूबी रहीं। इसी में श्रद्धालु डुबकी लगाते और कपड़े धोते रहे लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई होमगार्ड या पुलिस जवान तैनात नहीं था।

 

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में हेवी सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेशभर में जमकर बादल बरसे। इसके असर के चलते तीन दिनों तक शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई जिसके चलते शिप्रा भी उफान पर आ गई। 4 दिनों से छोटा पुल डूबा है जो सोमवार को भी डूबा रहा।

Advertisement

इधर, जोरदार बारिश और इंदौर में यशवंत सागर के गेट खुलने से शहर में जलप्रदाय के प्रमुख स्रोत गंभीर डेम का गेट नंबर 3 सोमवार को भी खुला रहा। डेम प्रभारी एवं उपयंत्री अशोक शुक्ला ने बताया कि यह लगातार चौथा दिन है जब डेम का गेट खुला हुआ है। फिलहाल आवक कम है इसलिए गेट को अभी 50सेंटीमीटर तक खोला गया है।

Advertisement

Related Articles