ऋषिनगर में बिजली गुल, अब होगी प्रबंधन की समीक्षा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय व्यवस्था लागू होने के बाद आज शहर में पीएचई द्वारा नलों से जलप्रदाय किया गया लेकिन पुराने शहर के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में कम दबाव से जल प्रदाय होने के कारण लोग दो दिनों का पानी भी स्टोर नहीं कर पाये और पीएचई कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
पुराने शहर के क्षीरसागर, सुदामा नगर, ढाबारोड़, जीवाजीगंज और ढांचा भवन क्षेत्र के आसपास जलप्रदाय के दौरान कम दबाव से नलों में पानी आया। स्थिति यह रही कि लोग दो दिन का पानी स्टोर नहीं कर पाये। पीएचई कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
कंट्रोल रूम प्रभारी सुरेश लाड ने बताया कि शिकायतें तो मिली हैं, आने वाले दिनों में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिये अफसरों द्वारा चर्चा की जा रही है। इधर ऋषि नगर के रहवासियों ने बताया कि जलप्रदाय के दौरान बिजली गुल हो गई तो टंकियां ही नहीं भर पाये। अब एक दिन छोड़कर नलों से पानी आयेगा ऐसे में दो दिन तक कैसे काम चलेगा यह सोच रहे हैं।
पीएचई उपयंत्री मनोज खरात ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम दबाव से जल प्रदाय हुआ वहां टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है वहीं एक दिन छोड़कर जलप्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत आज पहला दिन था। आज जलप्रदाय के दौरान बनी स्थिति की समीक्षा के लिये सभी इंजीनियरों की बैठक कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में समस्या न आए।