जलसंकट की आहट से बदली व्यवस्था
790 एमसीएफटी पानी गंभीर में शेष
अलग-अलग शिफ्ट में होगा जलप्रदाय
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। जिससे शहर में जल संकट की आहट सुनाई देने लगी है। शहरवासियों की प्यास बुझाने वाले एकमात्र गंभीर डेम में अब केवल 790 एमसीएफटी पानी बचा है जोअगले 70 दिनों तक सप्लाय किया जा सकता है। ऐसे में अब प्रशासन ने 15 अप्रैल से शहर में एक दिन छोडक़र जल प्रदाय करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को महापौर के साथ जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त संदीप शिवा एवं कार्यपालन यंत्री केदार खत्री ने डेम का जायजा लेते हुए जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की। निर्णय के अनुसार 15 अप्रैल को दक्षिण और 16 अप्रैल को उत्तर क्षेत्र में जल प्रदाय किया जाएगा। इसी क्रम में आगे भी जल प्रदाय किया जाता रहेगा। इस दौरान पानी के फिजूल बर्बादी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
2250 एमसीएफटी है डेम की क्षमता
गंभीर डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी की है लेकिन आबादी के लिहाज से अब इसकी क्षमता कम पडऩे लगी है। इसके अलावा हर साल पूरी क्षमता से भरने के बाद आसपास के गांव के किसान फसलों की सिंचाई के लिए मोटर लगाकर पानी की चोरी करते हैं। साथ ही गर्मी में पानी का वाष्पीकरण भी होता है जिससे यह समस्या हर साल आती है।