उज्जैन। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में सीएसपी दीपिका शिंदे ने कहा, ‘कार्य करते समय समस्याएं आती हैं, लेकिन हमें घबराना या खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए।’ उन्होंने भावी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माता होता है और उसे ऐसी छवि बनानी चाहिए जो सदियों तक याद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉली गिरी गोस्वामी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिलाओं की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला। अतिथि परिचय डॉ. एकता इंगले ने कराया। संचालन डॉ. पवित्रा शाह ने किया। आभार डॉ. उषा देवी कटियार ने माना।
बामनिया बंजारा समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन
उज्जैन। बडऩगर रोड हनुमान गढ़ी के सामने बामनिया बंजारा समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सोनू कछावा, रामसिंह दायमा, शिवराम दायमा, कालू बाबा, सिद्धूलाल गौड़ कनार्दी, भगवानसिंह राठौड़, बापूलाल चावड़ा, उदयसिंह राणा, भैरूसिंह चावड़ा, अंतरसिंह बगाड़ा, बिहारीलाल गौड़, किशन चंदेल, गिरधारी खिंची, राहुल मोड़ावत, अर्जुन गौड़, राजेश भभूतिया, संजय मालावत, चंद्रसिंह दायमा, मनोज गरासिया आदि मौजूद थे।