Advertisement

Web Series : इंतज़ार खत्म, रिलीज हुआ The Family Man 2 का ट्रेलर

मुंबई. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन (The Family Man) के पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. जब से सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ अगले महीने रिलीज होने जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

 

Advertisement

नए सीजन में एक और खास शख्स की एंट्री हुई है. शो से साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. सीजन 2 के साथ देश के सबसे प्यारे फैमिली मैन उर्फ श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी  ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन स्पाई थ्रिलर के साथ वापसी कर ली है.

ट्रेलर में फैमिली मैन उर्फ श्रीकांत तिवारी की वापसी देखने को मिली. शो में ये किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी को नए ताकतवर और ज्यादा क्रूर दुश्मन, राजी का सामना करना पड़ेगा. ये किरदार सामंथा अक्किनेनी ने निभाया है.

Advertisement

‘द फैमिली मैन’ एक एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जो एक मिडिल क्लास व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी है और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल के लिए काम करते हैं. इस सीरीज में श्रीकांत के तंग जीवन को दर्शाया गया है, जहां वह अपने सीक्रेट, कम इनकम, उच्च दबाव, उच्च-दांव वाली नौकरी और एक पति व पिता होने के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते है.

मनोज बाजपेयी के अलावा सीरीज में समांथा अक्किनेनी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महेक ठाकुर नज आने वाले हैं.इस साल के शुरुआत में ही वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था. ये दर्शकों को काफी पसंद किया गया था. द फैमिली मैन 2 में पता चलेगा कि आतंकवादी मूसा जिंदी है कि मर गया है.  आतंकवादी मूसा का किरदार एक्टर नीरज माधव ने निभाया है.

Related Articles