मुम्बई सेंट्रल-बरौनी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

By AV News 2

विस्तारित फेरों की बुकिंग कल से शुरू होगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा अतिरिक्त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल के रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव के साथ मुम्बई सेंट्रल से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 09145 मुम्बई सेंट्रल बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 22 जुलाई से 26 अगस्त तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति सोमवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम 20.10 बजे एवं उज्जैन 22.40 बजे आएगी। यह ट्रेन प्रति बुधवार को 04.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 09146 बरौनी-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 25 जुलाई, से 5 अगस्त तक बरौनी से प्रति गुरूवार को 01.00 बजे चलकर अगले दिन रतलाम मंडल के उज्जैन 05.40 बजे एवं रतलाम 07.50 बजे आएगी। यह ट्रेन प्रति शुक्रवार को 18.40 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम एवं उज्जैन स्टेशन पर दस मिनट रुकेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत,भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलिलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छापरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

Share This Article