साफ-सफाई और संवारने का काम स्मार्ट सिटी से लेकर पीएचई को सौंपा
हीरा मिल और बिनोद मिल के कुओं का निरीक्षण, पानी का लिया सैंपल….
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शहर में बंद मिलों के कुएं और बावड़ी शहर की प्यास बुझाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम ने कुओं और बावड़ी की साफ सफाई और देखरेख आदि का काम स्मार्ट सिटी से लेकर पीएचई को सौंप दिया है। मिल के कुओं का निरीक्षण कर पानी का सैंपल भी लिया गया है।
बंद पड़े हीरा मिल में पांच कुएं हैं और बिनोद मिल परिसर में दो बड़े कुएं हैं। इसके अलावा शहर में कई कुएं और बावडिय़ां हैं। इनकी साफ सफाई का काम स्मार्ट सिटी को सौंपा गया था, लेकिन स्मार्ट सिटी ये काम नहीं कर पा रहा। बजट को लेकर हाल ही हुई बैठक में यह काम पीएचई को सौंपा गया है। सोमवार को जलकार्य समिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा और पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने हीरा मिल और बिनोद मिल के कुओं का निरीक्षण कर पानी का सैंपल लिया। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कवायद की जाएगी। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में पीएचई इन कुओं का पानी फिल्टर कर पेयजल के रूप में उपयोग ले सकेगा।