रतलाम रेल मंडल ने दी यात्रियों को सुविधा, स्पेशल किराया देना होगा

By AV NEWS 4

दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।09041 उधना छपरा स्पेशल 30 जून एवं 7 जुलाई को उधना से रात्रि 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.00/05.10, सोमवार) एवं नागदा ( 05.50/05.52) होते हुए मंगलवार को प्रात: 9 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार 09042 छपरा वडोदरा स्पेशल 2 एवं 9 जुलाई को छपरा से दोपहर १२ बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (14.00/14.02, बुधवार) एवं रतलाम (14.45/14.55) होते हुए बुधवार को 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09041 उधना छपरा स्पेशल सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशन पर भी ठहरेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 09029 उधना दानापुर स्पेशल 29 जून को उधना से 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.50/05.10, रविवार) एवं नागदा (05.50/05.52) होते हुए सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09030 दानापुर वडोदरा स्पेशल 1 जुलाई को दानापुर से 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (15.10/15.12, मंगलवार) एवं रतलाम (16.00/16.10) होते हुए मंगलवार को रात्रि 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इसका दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09029 उधना दानापुर स्पेशल का सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशनो पर भी ठहराव दिया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल मंडल के रुड़की-देवबंद खंड में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी।

निरस्त ट्रेन : 2 एवं 3 जुलाई को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस। 3 एवं 04 जुलाई को लक्ष्मीबाई नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस। 1 जुलाई को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

30 जून को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19020 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस।1 जुलाई को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस। 28 जून को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22659 योगनगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट

26 जून को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22917 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मेरठ सिटी से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। 27 जून को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा हरिद्वार से मेरठ सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

Share This Article