क्या रोज होती है तकरार ये छोटे-छोटे उपाय बदल सकते हैं आपका वैवाहिक जीवन

पति-पत्नी को सोते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए। बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना शुभ है। उत्तर-पूर्व दिशा में बेडरूम होने से धन की कमी हो सकती है। कमरे में हंसों के जोड़े या राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष कम होते हैं। फेंगशुई के अनुसार मछलियां रखने से दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पति-पत्नी, दोनों इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर एवं पैर पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। यदि इस दिशा में सोना संभव नहीं है तो आप दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर रखकर भी सो सकते हैं। यदि बेडरूम घर की दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होगा तो पति-पत्नी के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इस बात का ध्यान रखें कि उत्तर-पूर्व दिशा देवी-देवताओं का स्थान है। अत: इस दिशा में बेडरूम शुभ फलप्रद नहीं होता है। ऐसे शयन कक्ष में सोने से धन की कमी होती है और कार्यों में असफल होने की संभावनाएं बढती हैं।

जिन लोगों का शयन कक्ष गलत दिशा में है, वे कमरे में हंसों के जोड़े का फोटो लगाएं। गलत दिशा में शयन कक्ष होने पर कमरे में राधा-कृष्ण का प्रेममय फोटो लगाएं। ऐसा करने पर कमरे के वास्तु दोष कम हो जाएंगे। शयन कक्ष में राधा-कृष्ण के अतिरिक्त किसी और देवी-देवता के फोटो लगाने से बचना चाहिए।

advertisement

फेंगशुई के अनुसार जोड़े में मछलियां रखना भी बहुत अच्छा उपाय है, इससे ऐसी सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिससे पति-पत्नी के बीच आकर्षण बढता है, दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहता है। इस उपाय से विवाद जैसी सभी संभावनाएं भी कम हो जाती हैं।

जिन लोगों का शयन कक्ष घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है, उन्हें कठिन परिस्थितियों से निपटने की पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है। ऐसे बेडरूम वाले लोग अपनी हिम्मत के बल पर पारिवारिक विवादों से मुक्ति पा लेते हैं। शयन कक्ष में ऐसी चीजों का प्रयोग करने से बचें, जो अलगाव दर्शाती हों। अपने पलंग के ठीक ऊपर छत पर बीम नहीं होना चाहिए। यदि कक्ष में ऐसी स्थिति हो तो पलंग का स्थान बदल लें। वैवाहिक रिश्तों में मधुरता के लिए पलंग पर जिस ओर आप अपने पैर रखते हैं, उसके नीचे क्रिस्टल बॉल या तराशा हुआ क्रिस्टल रखें। यदि बेडरूम में अलमारी है तो उसे शयनकक्ष की उत्तर-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखें।

advertisement

बेडरूम में इलेक्ट्रानिक सामान को दक्षिण-पूर्व कोने में रखना शुभ रहता है। ड्रेसिंग टेबल को पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए। यदि आप शयनकक्ष में लिखने-पढने का काम करते हैं तो इसके लिए शुभ दिशा है पूर्व, पूर्व दिशा में मुख कर अध्ययन आदि काम करेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा। वैसे तो बेडरूम में धन नहीं रखना चाहिए, धन रखने की घर में एक अलग गुप्त जगह होती है, लेकिन जो लोग बेडरूम में धन रखना चाहते हैं, वे इस बात का ध्यान रखें कि धन रखने की व्यवस्था शयनकक्ष की उत्तर दिशा में ही हो।

Related Articles

close