कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती!
Whatsapp समय-समय पर कुछ ऐसे अकाउंट्स को बैन करती है जो कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं. एक बार फिर कंपनी ने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए एक साथ लाखों अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Whatsapp ने सोमवार को कहा कि उसने नए आईटी नियम 2021 का अनुपालन (Whatsapp Update) करते हुए मार्च के महीने में भारत में 18 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया.प्लेटफॉर्म ने फरवरी में देश में ऐसे 14 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया था
कंपनी ने कहा कि उसे देश से उसी महीने में 597 शिकायत रिपोर्ट भी मिलीं, और ‘कार्रवाई’ वाले 74 खाते थे. Whatsapp के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने मार्च 2022 महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सएप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं.