नशे के लिए रुपए मांगे, नहीं दिए तो पीटा और बुलेट में की तोडफ़ोड़

उज्जैन। नीलगंगा क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी में बीती रात नशे के लिए रुपए नहीं देने पर तीन बदमाशों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए बुलेट में भी तोडफ़ोड़ की। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात ११.३० बजे की है। सूफियान पिता शब्बीर खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी से नशा करने के लिए सोहेल पिता रियाज खान, सलमान पिता रियाज खान दोनों निवासी वजीर पार्क कॉलोनी और बंटी खान उर्फ काला निवासी बेगमबाग कॉलोनी ने रुपए मांगे। जब सूफियान ने रुपए देने से इंकार किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की और पत्थर मारकर बुलेट में भी तोडफ़ोड़ की। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवक से रंगदारी कर मांगे एक हजार रुपए, नहीं देने पर पीटा
उज्जैन। सांवेर रोड स्थित केटीएम शोरूम के सामने लौहार पट्टी पर एक युवक के साथ दो युवकों ने रंगदारी की और १ हजार रुपए मांगे। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी सोनू पिता मांगीलाल मंडलोई (३६) निवासी लौहार पट्टी, नानाखेड़ा को केटीएम शोरूम के सामने ऋषभ शंकर बनरेला और पीयूष शंकर बनरेला निवासी संजय नगर ने रोका और रंगदारी करते हुए १ हजार रुपए मांगे। जब फरियादी ने रुपए देने से इंकार किया तो ऋषभ और पीयूष ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। मामले में फरियादी की शिकायत पर नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

मकान में तरी कर रहा चौकीदार गिरा
उज्जैन। निर्माणाधीन मकान में तरी कर रहा चौकीदार मंगलवार सुबह छत से गिरकर घायल हो गया। घटना हरिफाटक रोड स्थित इंद्रालय कॉलोनी की है। यहां चौकीदारी करने वाले लाखन पिता गेंदालाल (३२ साल) निवासी हाट पिपल्या देवास, मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में तरी कर रहा था। तभी पहली मंजिल की छत से नीचे गिर गया जिससे उसके पैर और सिर मेें चोट आई है। मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर जिला चरक अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दूध डेयरी कर्मचारी दुर्घटना में घायल
उज्जैन। पेमेंट लेने जा रहा दूध डेयरी कर्मचारी सोमवार रात नानाखेड़ा क्षेत्र में दुर्घटना में घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे रितिक पिता चंपालाल तिलकर निवासी राजीव रत्न कॉलोनी ने बताया कि वो गदापुलिया स्थित दूध डेयरी पर नौकरी करता है। वह रात पेमेंट लेने नानाखेड़ा क्षेत्र में गया था। तभी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके पैरों में चोट आई है।
नाबालिग पर चाकू से किया हमला
उज्जैन। बीती रात बेगमबाग क्षेत्र में नाबालिग को चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। महाकाल थाना क्षेत्र की बेगमबाग कॉलोनी में रात 10.30 बजे 14 वर्षीय शोएब पिता समीर पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल शोएब को उसके मामा सुल्तान तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शोएब अपने दोस्तों के साथ बैठा था तभी किसी बात पर एक अन्य नाबालिग ने उस पर चाकू से वार कर दिए।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक गंभीर
उज्जैन। नरवर क्षेत्र के ग्राम चंदेसरी-गरोठ मार्ग पर सोमवार देर रात एक सड़क दुर्घटना हुई। 22 वर्षीय युवक दशरथ (पिता नाथुलाल) अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। ड्यूटी कंपाउंडर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
27 दिन बाद बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज
उज्जैन। पंवासा पुलिस ने 27 दिन बाद बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। नीलगंगा क्षेत्र निवासी उमेश पिता रामसिंह पाल की बाइक 26 नवंबर को व्यंक्टेश प्लास्टिक फैक्ट्री के बाहर से चोरी हो गई थी। इस मामले में पंवासा पुलिस ने 27 दिन बाद 22 दिसंबर को चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।









