बाइक की डिमांड पूरी नहीं हुई तो घर छोड़ गया बेटा

4 दिन बाद नाले से मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कॉलेज में पढऩे वाले युवक ने नए साल में पिता से नई बाइक दिलाने की मांग की। पिता उसकी मांग पूरी नहीं कर पाए तो बेटा घर छोडक़र चला गया। तीन दिन तलाश के बाद उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार को बेटे की लाश नाले से मिली। उन्हेल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हेल में रहने वाला 21 वर्षीय सुभाष परिहार पिता कमलेश परिहार 1 जनवरी को घर पर बिना बताए कहीं चला गया था। उसके पिता कमलेश परिहार ने 4 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई। इस दौरान पिता ने पुलिस को बताया कि सुभाष उज्जैन में कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसने 1 जनवरी को नई बाइक खरीद कर देने की मांग की थी। उसे बाद में बाइक खरीदने की समझाइश दी और बताया कि अभी रुपयों की व्यवस्था नहीं है। इसी से नाराज होकर सुभाष घर छोडक़र चला गया और घर नहीं लौटा। रिश्तेदार व दोस्तों में उसकी परिजन ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला तो थाने पहुंचे।

ग्रामीणों ने सूचना दी लाश पड़ी है
पुलिस लापता सुभाष परिहार की तलाश कर रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि अज्ञात युवक की लाश नाले में पड़ी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालकर शिनाख्ती के प्रयास किए। मृतक की जेब में मोबाइल, पर्स रखे थे। ग्रामीणों ने शव की पहचान सुभाष के रूप में की जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।

पत्नी के मौत के बाद रहने आए थे पिता
पुलिस ने बताया कि कमलेश परिहार मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद वह उन्हेल में बहन के घर रहने आ गए। वह मंडी में छोटा मोटा काम करते हैं। सुभाष की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा।

Related Articles