Advertisement

ससुर को कब्जा मिला तो बहू ने घर का ताला तोड़ा जबरन किया प्रवेश, प्रकरण किया दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। माकड़ौन में पति की मौत के बाद पत्नी द्वारा मकान पर जबरन कब्जा किया जा रहा था। मामला कोर्ट पहुंचा तो सुनवाई के बाद न्यायालय ने ससुर को कब्जा दिलवाया जिसके बाद बहू ने ताला तोडक़र जबरन घर में घुस गई। इसकी शिकायत ससुर ने माकड़ौन थाने में की जिसके बाद पुलिस ने बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 67 वर्षीय आत्माराम (परिवर्तित नाम) निवासी माकड़ौन के बेटे की पांच साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद बहू ने झुमकी रोड स्थित मकान पर कब्जा कर लिया। ससुर ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से कुछ दिन पहले कोर्ट ने कब्जा आत्माराम को दिलवा दिया।

इसी बात से बहू नाराज थी और वह सोमवार रात मकान का ताला तोडक़र जबरन घर में घुस गई। आत्माराम को बहू द्वारा मकान पर फिर से कब्जा करने खबर मिली तो वह मौके पर पहुंचा। यहां बहू ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में आत्माराम ने माकड़ौन थाने में शिकायत की। मामले में टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि ससुर की शिकायत के बाद बहू के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

दो साल पहले ससुर पर लगाया था रेप का आरोप
टीआई राजपूत ने बताया कि उक्त महिला ने वर्ष 2023 में अपने ससुर पर रेप का केस दर्ज करवाया था जिसके बाद से यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। ससुर फिलहाल जमानत पर है।

Advertisement

Related Articles