गाली-गलौज करने से मना किया तो मारपीट कर घर में की तोडफ़ोड़

फरियादी बोला- आरोपियों ने गोलियां चलाईं, पुलिस ने इंकार किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र की राजीव रत्न कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात घर के सामने गाली-गलौज करने से मना करने पर पड़ोसियों में विवाद हो गया जिसमें युवक के साथ पड़ोसियों ने मारपीट करते हुए घर में तोडफ़ोड़ की। फरियादी ने गोली चलने की बात भी कही जिसे नीलगंगा पुलिस ने नकार दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
राजीव रत्न कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक पिता यशवंत दावरे (२६) ने पुलिस को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाला टोपू पिता चीना और उसका भाई कालू देर रात घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहा थे। उनको गाली देने से मना किया तो वह गाली-गलौच करने लगे और कहा कि यहां रहना है तो हर हफ्ते १० हजार रुपए देना पड़ेंगे, नहीं तो तुम सबको जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए घर में तोडफ़ोड़ की।
जाते-जाते घर के बाहर गोलियां भी चलाईं। मामले में फरियादी अभिषेक दावरे की शिकायत पर नीलगंगा पुलिस ने टोपू और कालू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आदतन बदमाश हैं और पहले पुडिय़ा भी बेचते थे। मारपीट करने में रौनक गुर्जर और अनमोल गुर्जर का नाम भी सामने आया है जिसकी तस्दीक की जा रही है।








