पति का ट्रॉला सीज हुआ तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। बरखेड़ा में रहने वाली महिला ने 1 अप्रैल को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन ने उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात महिला की मृत्यु हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।बरखेड़ा उन्हेल निवासी 32 वर्षीय धारा पति रमेश चंदेल को परिजन ने जहर खाने पर आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बीती रात उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

परिजन ने बताया कि रमेश चंदेल ने लोन लेकर ट्रॉला खरीदा था। उसका एक्सीडेंट हो गया। ठीक होने के बाद रमेश ने फिर से ट्रॉला चलाना शुरू किया। किश्त ड्यू होने के कारण फायनेंस वालों ने उसका ट्रॉला सीज कर लिया। इस कारण राधा डिप्रेशन में आ गई और उसने जहर खा लिया। उनके दो बच्चे हैं।

कार व ई-रिक्शा की टक्कर से दो घायल

उज्जैन। रोड पर काम कर रहे युवक को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया वहीं ई-रिक्शा चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी जिसमें युवक घायल हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है। चिंतामन थाना पुलिस ने बताया कि श्रवण पिता राजकुमार डावर निवासी पिपलिया धार शनिवार सुबह जवासिया तालोद रोड पर काम कर रहा था तभी कार चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार सिंधी कॉलोनी निवासी शुभम पिता रमेश मकवाना को सिंधी कॉलोनी तिराहा पर एक्टिवा से जाते समय ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मारकर घायल किया जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई है।

शोरुम में लगी आग चार वाहन जले

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओला वाहन शोरुम में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत करने कोई थाने नहीं आया है। पता चला है कि आग से चार वाहन जल गए हैं।

Share This Article