शादीशुदा के जीवन में सोनू का दखल पति ने समझाया तो जहर खा लिया

By AV News

सोशल मीडिया से मोहब्बत और मौत का सफर

स्नैपचैट पर युवक से हुई दोस्ती, पति ने पकड़ लिया तो जान दे दी…

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों की जरूरत से ज्यादा शौक बन गया है। यह शौक कब लत बन जाता है पता भी नहीं चलता, इसकी लत किसी की जान भी ले सकती है और परिवार उजाड़ सकती है। ऐसा हुआ खलखला में रहने वाले चंद्रावतिगंज के युवक के साथ। उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया मित्र से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

ऑफिस जाने का कहकर निकली थी

खलखला चंद्रावतिगंज निवासी 20 वर्षीय नेहा पति पंकज चौहान वेद नगर स्थित रिश्ता संगम डॉट कॉम पर नौकरी करती थी। रविवार को वह काम पर जाने का कहकर घर से निकली और रास्ते में ऑटो से उतर गई। उसने कहीं पर जहर खाया फिर ऑफिस गई। तबियत बिगडऩे पर परिजन को सूचना दी गई। पति उसे अस्पताल लेकर आया जहां नेहा चौहान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुई थी शादी

पंकज चौहान ने बताया कि वर्ष 2021-22 में नेहा से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर नेहा से दोस्ती हुई थी। हम दोनों मिलने लगे और शादी का मन बनाया। परिजनों ने रिश्ता स्वीकार किया और हमने शादी कर ली। हमारी एक बच्ची भी है। पंकज मिस्त्री का काम करता और नेहा रिश्ता संगम पर काम करने जाती थी। पिछले माह नेहा की जिंदगी में सोशल मीडिया के स्नैप चैट के माध्यम से सोनू माली निवासी चिंतामन ने इंट्री की।

03 तीन घंटे कहां रही किसी को नहीं पता

पंकज ने बताया कि नेहा अपनी सहेली के साथ ऑफिस के लिए ऑटो में बैठकर घर से निकली थी। माधव नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ऑटो से उतरी और सहेली से बोली तेरे जियाजी आने वाले हैं मैं बाद में आऊंगी। सहेली ऑफिस गई। नेहा तीन घंटे बाद ऑफिस पहुंची। उसने रास्ते में कहीं जहर खाया होगा। वह तीन घंटे कहां रही किसी को नहीं पता। पंकज का कहना है कि संभवत: वह सोनू माली से मिली होगी। उसी ने नेहा को जहर दिया होगा। हालांकि यह पति की शंका है, लेकिन नेहा की जिंदगी का सफर सोशल मीडिया से शुरू होकर सोशल मीडिया पर ही खत्म हो गया। नानाखेड़ा थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पति ने पकड़ा और मोबाइल रख लिया

पंकज ने बताया कि नेहा और सोनू की दोस्ती स्नैप चैट के माध्यम से हुई और दोनों घंटों एक दूसरे से चेटिंग व बातें करने लगे। एक दिन जब नेहा का मोबाइल चैक किया। पूछताछ की तो उसने कहा कि सोनू माली फ्रेंड है। इतनी लंबी बातों के बारे में पूछा तो जवाब नहीं दे पाई। शंका होने पर पंकज ने 1 जनवरी को नेहा का मोबाइल अपने पास रख लिया।

पति ने की नेहा बनकर बात

नेहा ऑफिस चली गई। मोबाइल पंकज के पास था। तब सोनू ने स्नैपचैट पर मैसेज किया। पंकज ने नेहा बनकर उससे करीब 3 घंटे मैसेज में बात की। इससे पंकज को पता चल गया कि यह दोस्ती नहीं बल्कि कुछ ओर है। उसने सोनू को समझाया कि परेशान करना बंद कर दे। उसने भी कभी फोन नहीं करने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना।

Share This Article