पिता ने डांटा तो होशंगाबाद से ट्रेन से उज्जैन आ गया

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। होशंगाबाद में रहने वाला 13 वर्षींय बालक पिता की डांट से नाराज होकर ट्रेन से उज्जैन आ गया। उसे यह भी नहीं पता कि वह कहां आ गया है। देवासगेट थाना पुलिस उसके परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बड़ी बजरिया होशंगाबाद में रहने वाला 13 वर्षीय बालक ऋषभ पिता गजानंद 6ठी कक्षा में पढ़ता है। उसने बताया कि पिता की किताब फाड़ दी तो उन्होंने डांट दिया था इस कारण घर छोड़ दिया और ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन उज्जैन आकर रुकी तो स्टेशन पर उतर गया। खाने पीने के रुपए नहीं थे।

स्टेशन परिसर में घूम रहा था तो पुलिस पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि बालक को अपने परिजन के मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं है। चाइल्ड लाइन में संपर्क किया। वहां से कोई रिस्पांस नहीं आया तो बालक को भोजन कराने के बाद थाने में रखा था। अब मेडिकल करा रहे हैं। उसके परिजन की तलाश करेंगे। फिलहाल बालक को चाइल्ड लाइन भेज रहे हैं।

युवक को पीटा

उज्जैन। मोहसिन पिता साबिर शाह निवासी बेगमबाग के साथ मोटर साइकिल तेज चलाने की बात को लेकर बदमाश ने बेगमपुरा क्षेत्र में मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज करवाई।

Related Articles