तलाक के बाद दूसरी शादी की तो पहले पति ने नए को चाकू मारे

चार दिन पहले हुआ था निकाह बाजार में रोककर किया हमला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तोपखाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर दो लोगों ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। युवक की पत्नी ने महाकाल थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तोपखाना निवासी रईस खान पिता अब्दुल अजीज सोमवार दोपहर में मस्जिद से नमाज पढक़र घर जा रहा था तभी तोपखाने में उसे अमजद अली उर्फ गब्बर पिता कादर और उसके भाई रियाज निवासी कसेरा जमात खाने के पास बेगमबाग ने रोका और चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। रईस की पत्नी खुर्शीद जहां ने पति को गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि अमजद अली से तलाक होने के बाद 4 अप्रैल को रईस खान से दूसरा निकाह किया था। इसी बात को लेकर अमजद व उसके भाई रियाज ने रईस पर हमला किया। खुर्शीद जहां ने बताया कि अमजद शराब पीने का आदी था और आए दिन मारपीट करता था इस कारण उससे तलाक लिया था। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।