पुलिस ने एक ही रात में बनाए 66 प्रकरण
उज्जैन। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अहातों को बंद कर दिया है। ऐसे में लोग अब सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। इससे पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। गुण्डे बदमाशों, चोरों, ठगों को छोड़ शराबियों की धरपकड़ करना पड़ रही है। बीती रात जिले में अभियान चलाकर पुलिस ने 66 लोगों को खुले में शराब पीते पकड़ा और धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिनों से पुलिस द्वारा मुहिम चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले के थानों के अफसर शाम ढलते ही अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं और ऐसे लोगों की धरपकड़ भी कर रहे हैं।
रविवार रात जिले में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान के तहत पंवासा थाने में 3, भेरूगढ़ में 4, महाकाल में 2, माधव नगर में 5, देवासगेट में 2, नागझिरी में 7, नानाखेड़ा में 4, नीलगंगा में ८, जीवाजीगंज में 3, खाराकुआं में 5, कोतवाली में 5 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़ा गया वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी तराना, भाटपचलाना, महिदपुर रोड़, बिरलाग्राम, उन्हेल, बडऩगर, खाचरौद, कायथा आदि थाना क्षेत्रों में शराबियों की धरपकड़ की गई है इस प्रकार जिले में एक ही रात में कुल 66 लोगों को खुले में शराब पीते पकड़ा गया है।