Advertisement

बुजुर्ग ने श्वानों से बचने के लिए वाहन तेज भगाया तो नाली में जा गिरे, हालत गंभीर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में स्ट्रीट डॉग वाहन चालकों को शिकार बना रहे हैं। लोग डर के चलते और श्वानों से बचने के लिये अपना वाहन तेजगति से चलाकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गुरूवार सुबह डाबरीपीठा क्षेत्र में एक्टिवा से बच्चों को स्कूल बस स्टॉप छोडऩे जा रही महिला को श्वानों के झुंड ने शिकार बनाया था जिसमें महिला के दो बच्चे वाहन से गिरकर घायल हुए थे वहीं आज सुबह नमक मंडी क्षेत्र में श्वानों के झुंड ने एक एक्टिवा चालक को शिकार बनाया।

 

श्वानों से बचने के चक्कर में एक्टिवा चालक ने अपना वाहन तेजगति से चलाया तो वाहन नाली में जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजनों ने उन्हें प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उक्त व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अली अजगर कागजी पिता अब्दुल हुसैन कागजी 56 वर्ष निवासी नजमी मोहल्ला कमरी मार्ग सुबह घर पर नमाज पढऩे के बाद जियारत के लिये अपने एक्टिवा वाहन से नमक मंडी स्थित हसनजी बादशाह की दरगाह पर जा रहे थे। सुबह करीब 6-7 बजे के बीच नमकमंडी से गुजरते समय जैन मंदिर के पहले उनके वाहन के पीछे श्वानों का झुंड भौंकते हुए दौडऩे लगा।

Advertisement

श्वानों से बचने के लिये अली अजगर ने अपना वाहन तेजगति से चलाया तो जैन मंदिर के सामने नाली में उनका वाहन पलट गया। दुर्घटना में अली अजगर के सिर में गंभीर चोट लगी। यहां से जियारत के लिये गुजर रहे खोजेमा पिता इनायत हुसैन निवासी खाराकुआं ने अली अजगर को गंभीर हालत में नाली में पड़ा देखा तो अन्य लोगों की मदद से उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और अली अजगर के परिजनों को सूचना दी। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

40 से अधिक श्वानों का झुंड, बच्चों का घर से निकलना दूभर

Advertisement

नमक मंडी क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में 40 से अधिक श्वानों का झुंड है। उनके द्वारा घरों के बाहर गंदगी तो की जाती है साथ ही महिलाओं, वृद्ध और बच्चों को काटकर घायल भी किया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम में कर चुके हैं लेकिन नगर निगम द्वारा समस्या का कोई निराकरण नहीं किया जा रहा।

यह हालत सिर्फ नमकमंडी क्षेत्र की नहीं बल्कि समस्या पूरे शहर की है जिसका समाधान न तो जनप्रतिनिधि कर रहे हैं और न ही नगर निगम के अफसर। श्वानों के काटने और वाहनों के पीछे पडऩे पर गिरकर घायल होने की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। गुरूवार को फातेमा दानिश की एक्टिवा के पीछे आवारा श्वानों का झुंड पड़ा था। फातेमा ने इनसे बचने के लिये वाहन तेजगति से चलाया तो एक्टिवा पर बैठे उसके बेटे अब्दुल कादिर दानिश और बुरहानुद्दीन दानिश गिरकर घायल हुए थे।

कुछ दिन पहले कुवैत से लौटे थे उज्जैन

अली अजगर कागजी के कजीन भाई सफदर हुसैन मटकावाला निवासी कमरी मार्ग ने बताया कि अली अजगर कुवैत में नौकरी करते हैं। कुछ दिन पहले ही उज्जैन लौटे थे। परिवार में उनकी दो बेटियां हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद परिवारजन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे थे और वहां हालत गंभीर होने पर प्रायवेट अस्पताल लेकर आये जहां अली अजगर को वेंटिलेटर पर रखकर उपचार दिया जा रहा है।

पार्षद कहते हैं, श्वान तो रहेंगे…आप अपनी सुरक्षा स्वयं ही करें

अली अजगर के परिजनों ने चर्चा में बताया कि क्षेत्र में आवारा श्वानों की शिकायत लेकर पार्षद के पास गये थे लेकिन पार्षद का जवाब था कि शहर में श्वान तो रहेंगे, आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें। श्वानों की समस्या का कोई समाधान नहीं है। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग को पकड़कर नसबंदी की कार्यवाही की जाती है, लेकिन उन्हें पकड़कर शहर से बाहर नहीं किया जाता है।

Related Articles