लॉक तोडक़र 2 बाइक ले उड़े चोर पीछा किया तो एक छोडक़र भागे

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, पैदल आए थे बदमाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहरभर में लगातार बाइक चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आधा दर्जन वाहन चोरों ने चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में धावा बोला और तीन बाइक चुरा ले गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह पिंगलेश्वर में एक बाइक छोडक़र भाग निकले। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके वीडियो भी सामने आए हैं जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
मक्सी रोड स्थित तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में अमित पिता नरेंद्र कुमार सक्सेना रहते हैं जो देवास रोड पर कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। जिनके घर के बाहर उनकी दो पल्सर बाइक खड़ी थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब १.४५ बजे आए बदमाशों ने दोनों बाइक चुराई, उसके बाद बुलेट चुराई लेकिन वह पंचर थी इसलिए उसे छोड़ दिया और वहीं से एक अन्य बाइक चुरा ली। सूचना मिलने पर चिमनगंज पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन पिंगलेश्वर अंडर पास के पास दीवार से टकराने से एक बाइक वहीं छोडक़र दो बाइक से बदमाश भाग निकले। घटनास्थल से बैग भी मिला है जिसमें कपड़े और मोबाइल है। पुलिस को आशंका है कि वारदात कंजर गिरोह ने की है। आरोपियों की तलाश जारी है।
सीसीटीवी में क्या दिखा
सीसीटीवी फुटेज में 6 बदमाश नजर आ रहे हैं। इसमें से तीन ने मुंह पर रूमाल बांधा है, जबकि एक ने नहीं। एक दूर खड़ा होकर नजर रख रहा है और एक के हाथ में गुलेल है। इसके बाद चार बदमाश बाइक्स को उठाकर आगे ले जाते हैं और फिर लॉक तोडक़र उसी पर बैठकर भाग निकलते हैं। एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक पर बदमाश भागते नजर आ रहे हैं।
कंजर हो सकते हैं: जंजीर काटकर नहीं बल्कि बाइक का लॉक तोडक़र चोर बाइक ले गए हैं। पीछा किया था तो वह बाइक और बैग छोडक़र भाग निकले। बैग में उनके कपड़े हंै। वारदात करने से पहले उन्होंने कपड़े खोलकर बैग में रखे थे और चड्डी- बनियान में वारदात को अंजाम दिया था। एक मोबाइल भी मिला है जिसकी जांच जारी है। वारदात में कंजरों का हाथ हो सकता है, जल्द पकड़ लिया जाएगा।
गजेंद्र पचोरिया, टीआई, थाना चिमनगंज
मोटरसाइकिल चोरी
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर बुधवार को मोहनपुरा रोड से बाइक चोरी कर ले गया। मामले में गुरुवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि फरियादी का नाम लक्ष्मण पिता गोवर्धन हारोड़ निवासी बहादुरगंज है। वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 एफएम 7011 से किसी काम से कुत्ता बावड़ी चौराहे के आगे मोहनपुरा रोड पर गए थे जहां से शाम 4 से 5 बजे के बीच उनकी बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने महाकाल थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई।