Advertisement

युवक रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो पुलिस ने कहा दो दिन बाद आना

दो दिन में युवक सीसीटीवी फुटेज से तीन बाइक चोरों के वीडियो फोटो लेकर थाने पहुंचा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सोमवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। वह रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो पुलिस ने कहा दो दिन बाद आना। इस दौरान युवक ने चोरों की तलाश की। पार्किंग के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और तीन वाहन चोरों की वीडियो फोटो लेकर थाने पहुंच गया।

 

गोवर्धन सिंह पिता लालसिंह निवासी झालरा थाना माकड़ोन ने बताया कि उसकी पत्नी उपचार के लिये आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती है। सोमवार की शाम 5.58 बजे उसने अपनी बाइक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग में खड़ी की और चाय लेने बाहर चला गया। 6.05 पर 7 मिनिट बाद वापस लौटा तो देखा पार्किंग में उसकी बाइक नहीं थी।

Advertisement

आसपास तलाश करने पर उसकी बाइक नहीं मिली तो डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस यहां पहुंची। उसे लेकर थाने गये तो पुलिस ने कहा दो दिन बाद रिपोर्ट लिखाने आ जाना। गोवर्धन ने बताया कि मैं अपने स्तर पर बाइक तलाश कर रहा था। पार्किंग के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें तीन युवक एक ही समय में दो बाइक चुराते नजर आये। एक बदमाश ने उसकी बाइक का हैंडल लॉक तोड़ा व दूसरा बाइक स्टार्ट कर बाहर ले गया। दूसरी बाइक एक बदमाश धक्का लगाकर बाहर ले गया जो फुटेज में रिकार्ड है।

फुटेज देख बोले…अब लिखेंगे रिपोर्ट

Advertisement

गोवर्धन सिंह ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज व चोरों के फोटो दिखाये जिसके बाद पुलिसकर्मी बोले अब रिपोर्ट लिखकर चोरों की तलाश शुरू करेंगे। गोवर्धन ने बताया कि आरडी गार्डी अस्पताल की वाहन पार्किंग का ठेका नहीं है। लोग ऐसे ही वाहन खड़े करते हैं। चोरों ने दो दिनों में तीन बाइक चोरी की थी जिनमें से एक बाइक अस्पताल स्टाफ की थी।

पुलिस का काम कर रहे फरियादी

अपराध होने की स्थिति में पुलिस को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करना होती है, लेकिन अनेक मामले थानों में ऐसे भी पहुंचते हैं जिनको पुलिसकर्मी मामूली मानकर उस पर तत्काल कार्रवाई नहीं करते, ऐसे में फरियादियों को ही अपने स्तर पर पुलिस का काम कर सबूत, गवाह भी जुटाने पड़ते हैं। यही कारण है कि गुरूवार सुबह गोवर्धन अपनी बाइक चोरी के वीडियो फुटेज व चोरों के फोटो लेकर थाने पहुंचा, जबकि पुलिस तत्काल कार्रवाई करती तो चोर पकड़ा भी सकते थे।

Related Articles