Advertisement

जहां चाकू चलाए, वहीं गिड़गिड़ाया अद्दा

मामला लोहे का पुल क्षेत्र में युवक की हत्या का, पुलिस ने निकाली आरोपी की हेकड़ी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लोहे का पुल क्षेत्र में शनिवार रात युवक की हत्या करने वाले आरोपी की महाकाल पुलिस ने सारी हेेकड़ी निकाल दी। मंगलवार दोपहर उसका क्षेत्र में जुलूस भी निकाला जिसमें आरोपी कान पकड़े और सिर झुकाए चलता रहा। बीच-बीच में उसने उठक-बैठक भी लगाई। दरअसल, शनिवार रात लोहे का पुल के कसाई मोहल्ला में रहने वाले मोइन पिता नदीम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फुरकान उर्फ अद्दा निवासी चंद का कुआं को गिरफ्तार किया था। वह दो दिन की रिमांड पर है। रविवार रात पुलिस ने उसके घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। इसके बार सोमवार को उसका जुलूस निकाल दिया। आरोपी फुकरान ने जिस जगह चाकू चलाए थे, उसी जगह पर वो सिर झुकाए, कान पकडक़र माफी मांगता नजर आया। उसने अपने अपराध के लिए उठक-बैठक लगाई।

Advertisement

आज करेंगे कोर्ट में पेश
मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आरोपी फुरकान को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, मृतक के परिजनों ने मदन नामक एक अन्य युवक के भी हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

Related Articles