Advertisement

युवा इंजीनियर की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन?

11 दिन में 190 लोग डॉग बाइट के शिकार, फिर भी एक्शन नहीं, सिर्फ खानापूर्ति हो रही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलवार को एक परिवार पर नियति का वज्रपात हुआ। परिवार का इकलौता होनहार बेटा काल के मुंह में समा गया। घटना स्ट्रीट डॉग के अचानक स्कूटर के सामने से हुई। पिता-पुत्र गिरे और पीछे से आ रही जीप ने बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना का जिम्मेदार आखिर कौन है? स्ट्रीट डॉग, तेज गति से आती जीप या फिर स्ट्रीट डॉग को कंट्रोल करने वाले जिम्मेदार। जिनके कारण शहर की हर गली-मोहल्ले में ढेरों की संख्या में स्ट्रीट डॉग भूखे-प्यासे आते-जाते लोगों पर हमला कर रहे हैं।

मंगलवार को ऋषि नगर के इंजीनियर जय श्रीवास्तव की हादसे में दु:खद मौत के बाद शहर की स्ट्रीट डॉग समस्या को एक बार फिर भयानक रूप से सामने आ खड़ी हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब स्ट्रीट डॉग जानलेवा साबित हो रहे, आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, फिर भी समस्या कंट्रोल नहीं हो रही है।

Advertisement

जिला अस्पताल के आंकड़े बताते है 11 दिनों में चरक जिला अस्पताल में १९० डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं। अन्य सरकार या निजी अस्पतालों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं है। स्ट्रीट डॉग के कारण दुर्घटना का शिकार हुए मामले भी सामने नहीं आए हैं। लेकिन स्ट्रीट डॉग की भयावता बताने के लिए सिर्फ चरक अस्पताल के आंकड़े ही पर्याप्त हैं।

पहले भी कई हुए हैं स्ट्रीट डॉग के शिकार

Advertisement

स्ट्रीट डॉग के कारण पहले भी कई लोगों ने गहरे घाव सहे हैं। कभी डॉग बाइटिंग, कभी वाहन के पीछे लपकने तो कभी अचानक वाहन के सामने आने से कई दु:खद हादसे हो चुके हैं। 7 वर्षीय अनसिया कुत्ते के काटने से, अली असगर की कुत्ते के झपटने के कारण घायल होने से, नागझिरी के सोनू की रैबीज के कारण मौत जैसे मामले तो अभी ताजे ही हैं। फिर भी समस्या के निराकरण को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नगर निगम की कार्रवाई श्वानों की नसबंदी तक सीमित है।

नसबंदी और डॉग पकड़ रहे

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि नगर में स्ट्रीट डॉग के कारण जो घटनाएं हो रही है वे दु:खद हैं। नगर निगम की टीम लगातार स्ट्रीट डॉग को पकड़कर नसबंदी कर रही है। जो हिंसक हो चुके हैं उन्हें डॉग हाउस में छोड़ा जा रहा है। जल्दी ही इस समस्या के निदान के लिए और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। अधिकारियों के साथ बैठकर वे खुद इस बारे में बात करेंगे।

जिला अस्पताल में डॉग

बाइट केस
14 अक्टूबर-27
15 अक्टूबर-24
16 अक्टूबर-18
17 अक्टूबर-18
18 अक्टूबर-13
20 अक्टूबर-4
22 अक्टूबर-19
24 अक्टूबर-25
25 अक्टूबर-18
27 अक्टूबर-24

Related Articles