Advertisement

कौन होगा विक्रम विश्वविद्यालय का नया कुलगुरु

दावेदारों के इंटरव्यू 27 को राजभवन में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय को नया कुलगुरु मिलने में कुछ समय लग सकता है। चयन के लिए अंतिम दौर की प्रक्रिया जारी है। सर्च कमेटी के समक्ष १५ दावेदारों के इंटरव्यू 27 सितंबर को राजभवन में होंगे। १५ दवोदारों में उज्जैन से चार प्रोफेसर्स होने की जानकारी मिली है। हालांकि

 

पूरी प्रक्रिया गोपनीय है,ऐसे में कोई कुछ खुलकर बताने को तैयार नहीं है। इंटरव्यू और इंटरैक्शन के बाद सर्च कमेटी 3 या 4 नामों की लिस्ट बनाकर राजभवन को सौंपेंगी। राज्यपाल, कुलाधिपति उनमें से कोई एक नाम तय कर कुलगुरु की घोषणा करेंगे। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है।

Advertisement

विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु का चयन करने के लिए सर्च कमेटी में मप्र के राज्यपाल, कुलाधिपति के प्रतिनिधि के तौर पर महाराज छत्रशाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर मप्र की कुलगुरु प्रो.शुभा तिवारी, उच्च शिक्षा अनुदान आयोग (यूजीसी) प्रतिनिधि सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो डीडी शर्मा और मप्र राज्य शासन उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप मे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना मप्र के प्रो. कपिल मिश्रा ने 15 आवेदन सिलेक्ट किए थे। दावेदारों के इंटरव्यू 27 सितंबर को राजभवन में होंगे।

सभी की नजर राजभवन पर

Advertisement

विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मौका किसे मिलेगा इस पर सबकी नजर है। कुल गुरु स्थानीय होगा या बाहरी यह भी एक बड़ा मुद्दा है। राजभवन में २७ को दावेदारों के इंटरव्यू हैं। इसमें उज्जैन से भी चार प्रोफेसर्स के शामिल होने की चर्चा है। कुल १५ लोगों के इंटरव्यू में शामिल होने की जानकारी है।
बता दें कि विक्रम विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलगुरु प्रो.अखिलेश कुमार पांडे का चार साल का कार्यकाल १३ सितंबर को खत्म हो गया है। कार्यकाल पूरा होने के ठीक एक दिन पहले विक्रम विवि में नए कुलगुरु की पदस्थापना/मनोनयन होने तक प्रो.पांडे को ही विवि कुलगुरु का दायित्व संभालने के आदेश राजभवन ने जारी कर दिए थे।

देवी अहिल्या विवि के लिए १२ दावेदारों के इंटरव्यू

विक्रम विश्वविद्यालय के साथ-साथ राजभवन में देवी अहिल्या विवि के नए कुलगुरु के चयन की प्रक्रिया चल रही है। पहले देवी अहिल्या विवि कुलगुरु डॉ. रेणु जैन का कार्यकाल 27 सितंबर को पूरा हो रहा है। दो दिन पहले राजभवन में देवी अहिल्या विवि के लिए सर्च कमेटी ने १२ दावेदारों के इंटरव्यू किए है। देवी अहिल्या विवि का कुलगुरु बनने के लिए १४० से अधिक आवेदन प्रस्तुत हुए थे। सर्च कमेटी ने इंटरव्यू के लिए १२ आवेदन सिलेक्ट किए थे। इंटरव्यू के बाद सर्च कमेटी ने पैनल बनाकर राजभवन को सौंप दी है। कुलाधिपति उनमें से कोई एक नाम तय कर कुलपति की घोषणा करेंगे। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है। अगर 27 सितंबर से ज्यादा देरी होती है तो किसी को प्रभारी कुलगुरु का जिम्मा सौंपा जा सकता है या नई नियुक्ति तक प्रो. जैन को ही कामकाज जारी रखने को कहा जा सकता है।

Related Articles