Advertisement

BJP को इसी महीने मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसी महीने अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया नागपुर दौरे के बाद इसके लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. मोदी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ 30 मार्च को मुलाकात की थी, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बातचीत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी परामर्श किया. इन नेताओं में वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हैं. इस बैठक में राज्यों के संगठनात्मक चुनावों की प्रगति पर चर्चा की गई.

 

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस महीने के भीतर भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा किया जाए. वर्तमान में 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में चुनाव जरूरी हैं.सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी. इन राज्यों के चुनाव पूरे होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकेगा. यानी जब 50 प्रतिशत राज्यों के चुनाव पूरे हो जाएंगे, तब पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी.

Advertisement

वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, जिन्हें 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था और जनवरी 2020 में正式 रूप से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था. लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया था. अब जब वे केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं, तो पार्टी को नया अध्यक्ष चुनना है.

Advertisement

Related Articles