अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। अलग-अलग कारणों के चलते महिला व किशोरी ने चूहामार पावडर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को परिजन ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।जयसिंहपुरा निवासी 40 वर्षीय मनीषा पति देवकरण को चूहामार खाने पर परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। मनीषा ने बताया कि उसने सास व देवर द्वारा प्रताडि़त करने पर चूहामार पावडर खाया था।
उसका पति मारपीट के मामले में जेल में है जिसकी जमानत कराने का दबाव सास व देवर बना रहे थे। इसी प्रकार चिकली बडऩगर निवासी सोना पिता मांगू ने गांव में ही रहने वाले छोटिया नामक युवक से परेशान होकर चूहामार पावडर खा लिया। उसकी बहन नाजो ने बताया कि छोटिया आए दिन सोना को परेशान करता था कई बार घर में भी घुस चुका है जिसकी शिकायत थाने में की थी।
साइकिल से घर जा रहे हम्माल को शराबी बाइक चालक ने टक्कर मार दी, मौत
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। हामूखेड़ी में रहने वाला हम्माल बीती रात साइकिल से घर लौट रहा था तभी नागझिरी चौराहे पर बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हम्माल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शराब पीकर बाइक चला रहे युवक को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया।
नवेली उन्हेल रोड हालमुकाम हामूखेड़ी में रहने वाला 55 वर्षीय हाकम सिंह पिता हीरालाल सीमेंट की दुकान पर हम्माली करता था। वह रात 10 बजे दुकान से काम करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था तभी नागझिरी चौराहा पर शराब के नशे में धुत्त बाइक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में हाकमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शराबी बाइक चालक को पकड़ा और नागझिरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हाकम के भाई ईश्वर ने बताया कि वह उज्जैन में मामा के घर रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी।