Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बेटा स्कूल गया, दो साल की बेटी पलंग पर बैठी रो रही थी

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका बेटा स्कूल गया था और दो साल की बेटी पलंग पर बैठी रो रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

पुनीता पति अमरीश 32 वर्ष निवासी सुनवानी गोपाल थाना विजयगंज मंडी के ससुरालजन किसी कार्यक्रम में गांव से बाहर गये थे। उसका बेटा स्कूल गया था और 2 वर्ष की बेटी के साथ पुनीता घर में अकेली थी तभी अज्ञात कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसका भाई श्याम निवासी पाटपाला रिश्तेदारी से लौटते समय बहन से मिलने उसके घर गया। दरवाजा अंदर से बंद था तोडकर देखा तो पुनीता फांसी पर लटकी मिली। उसे फंदे से उतारकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने पुनीता को मृत घोषित कर दिया। महिला ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी पुलिस जांच कर रही है।

महाकाल के सामने मिले वृद्ध के शव की शिनाख्त

उज्जैन। सोमवार रात महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात वृद्ध का शव बरामद कर पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पास मिली डायरी से उसकी शिनाख्त हुई। छोटेलाल पिता हरदयाल निवासी नीमखेरा टीकमगढ़ का शव पुलिस ने महाकाल मंदिर के पास से उठाकर जिला अस्पताल भिजवाया था। मृतक के पास से मिली डायरी से उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों को सूचना देने पर सुबह उसका बेटा नंदन प्रजापति उज्जैन पहुंचा। नंदन ने बताया कि पिता पिछले 10 वर्षों से लापता थे।

दो लाख की स्मैक के साथ बदमाश पकड़ाया
उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने वाकणकर ब्रिज के पास से युवक को पकड़कर दो लाख की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर युवक स्मैक लेकर वाकणकर ब्रिज से जा रहा है। उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अयान पिता अमीन निवासी धाराखेड़ी गंगधार डग बताया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर