लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

पति ने बताया कि बाइक भी फोड़ दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रुपए मांगने वाले शख्स ने की थी महिला से मारपीट
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने जहर खा लिया। जिसकी चरक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पंवासा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पंवासा के गौरीनगर की रहने वाली 47 वर्षीय मृतका का नाम सपना पति विश्वजीत मोइत्रा है। उनके पति विश्वजीत मोइत्रा ने बताया कुछ समय पहले उनके बेटे स्वरूप मोइत्रा ने अपनी कार गिरवी रखकर बजरंग नगर में रहने वाले रिंकू ठाकुर से 1.30 लाख रुपए कर्ज लिए थे।
रिंकू ने टुकड़ों-टुकड़ों में यह राशि दी थी। इसके बदले वह 1.90 लाख रुपए की मांग कर रहा था। स्वरूप ने ब्याज के रुपए भी दे दिए थे। मंगलवार शाम को करीब 6.30 बजे रिंकू ठाकुर घर आकर रुपए मांगने लगा। उससे थोड़ा वक्त मांगा था जिस पर रिंकू भडक़ गया और उसने अपने साथियों को बुला लिया और पत्नी सपना के साथ मारपीट की। उन लोगों ने बाइक भी तोडफ़ोड़ दी। इसके बाद मैं बेटे स्वरूप के साथ पंवासा थाने पहुंचा लेकिन यहां भी रिंकू ने सेटिंग कर ली। हम थाने पर थे, इसी बीच रात करीब 10.30 बजे पत्नी सपना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मुंह से झाग निकलने पर बेटी टिया ने फोन पर जानकारी दी जिसके बाद हम उसे तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पंवासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पति के साथ कैफे में काम करती थी पत्नी
विश्वजीत मोइत्रा ने बताया कि वह आरडी गार्डी स्थित एक कैफे में काम करते हैं। पत्नी भी उन्हीं के साथ काम करती थी। मंगलवार शाम को हम काम खत्म कर घर आए ही थे और रिंकू ठाकुर ने विवाद कर लिया जिसमें पत्नी हमें छोडक़र चली गई।
आटा गूंथा और चपाती भी बनाई
विश्वजीत ने बताया कि विवाद के बाद मैं और बेटा थाने पर थे। घर पर सपना और बेटी टिया थी। सपना ने आटा गूंथा और एक चपाती भी बनाई। इसके बाद अचानक उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उम्मीद नहीं थी वह ऐसा कदम उठा लेगी।