स्ट्रीट डॉग से बचने के लिये महिला ने स्कूटर तेज चलाया, पीछे बैठे दो बच्चे घायल

उज्जैन :सुबह स्कूटर पर बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रही महिला के वाहन के पीछे स्ट्रीट डॉग का झुंड लगा। महिला ने डॉग से बचने के लिये अपना वाहन तेज भगाया तो पीछे बैठे दोनों बच्चे गिरकर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
View this post on Instagram
फातेमा सुबह अपने दो बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिये स्कूटर के पीछे बैठाकर डाबरीपीठा से जा रही थी तभी रास्ते में बैठे स्ट्रीट डॉग स्कूटर के पीछे दौड़कर भोँकने लगे। डॉग से बचने के लिये फातेमा ने अपना वाहन तेजगति से चलाया तो आगे चलकर कुत्तों की संख्या 4-5 हो गई। वहीं स्कूटर का संतुलन बिगडऩे लगा इसी दौरान पीछे बैठे बच्चे चलते स्कूटर से गिरकर घायल हो गये जिनमें से एक बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे लगी हैं।
फातेमा ने तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी और घायल बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिये लेकर पहुंची। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग की बढ़ी संख्या पर नियंत्रण के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर स्ट्रीट डॉग को पकड़कर उनकी नसबंदी करने के बाद पुन: उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है, लेकिन स्ट्रीट डॉग की संख्या शहर में कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं स्ट्रीट डॉग के वाहनों के पीछे पडऩे व लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।
मां बोलीं…मेरे बच्चे की आंख बच गई
फातेमा दानिश ने बताया कि मैं सुबह 7.15 बजे अपने घर एटलस चौराहा नगारची बाखल से बेटे अब्दुल कादिर दानिश 11 वर्ष और बुरहानुद्दीन दानिश 7 वर्ष को स्कूटर पर बैठाकर नई सड़क पॉवर हाऊस स्थित बस स्टाप पर छोडऩे जा रही थी। डाबरीपीठा के रास्ते से जाते समय सड़क किनारे बैठे 8-10 कुत्तों के झुंड ने भौंकते हुए अचानक स्कूटर का पीछा शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिये स्कूटर तेज चलाया तो दूसरे कुत्ते भी पीछे पड़ गये।
इससे दोनों बच्चे घबराये व अपने पैरों को सीट की तरफ मोड़ लिया और संतुलन बिगड़ते ही दोनों बच्चे चलते स्कूटर से गिरकर घायल हुए। कादिर दानिश के सिर में गंभीर चोंट आई। उसकी आंख बच गई। डॉक्टर ने टांके लगाकर कादिर का उपचार किया। फातेमा ने बताया कि कादिर 5 वीं कक्षा का छात्र है जबकि बुरहानुद्दीन पहली कक्षा में पढ़ता है।









