उपचार कराने जा रही महिला की कार की टक्कर से मौत

उज्जैन। पति के साथ उपचार कराने अस्पताल जा रही महिला को कार चालक ने महामृत्युंजय द्वार के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना में महिला की मृत्यु हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने कार जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
ललिता योगी पति चेतन 35 वर्ष निवासी निनौरा पेट में दर्द होने पर गुरुवार शारम पति के साथ बाइक के पीछे बैठकर अस्पताल जा रही थी तभी महामृत्युंजय द्वार के सामने से गुजरते समय कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ललिता योगी को गंभीर चोंट लगी जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कार जब्त करते हुए ड्रायवर जितेन्द्र निवासी देवास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कार में ड्रायवर अकेला था।

Advertisement









