युवक को पकड़कर थाने ले गया घायल वृद्ध
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सुबह गुदरी चौराहा ई-रिक्शा चालक महिला ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। वृद्ध ने विरोध किया तो वाहन में बैठे उसके बेटे ने होटल से चाय की तपेली उठाकर वृद्ध का सिर फोड़ दिया। घायल वृद्ध युवक को पकड़कर महाकाल थाने ले गया और शिकायत दर्ज कराई।
हरसिद्धि क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय रमेश पिता पन्नालाल मालवीय ने बताया कि वह चाय पीने गुदरी चौराहा पर पैदल जा रहा था तभी महिला ई-रिक्शा चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। विरोध करने पर वाहन से उसका बेटा उतरा और चाय की होटल से तपेली उठाकर सिर फोड़ दिया।
घायल रमेश मालवीय ने युवक को पकड़ा और थाने ले आया। ई रिक्शा चालक महिला सुनीता कुशवाह निवासी भेरूनाला ने बताया कि वाहन की टक्कर लगने पर वृद्ध से माफी मांग रहे थे लेकिन वह गाली-गलौज करने लगे। इसी से नाराज होकर बेटे गौरव ने उससे मारपीट की।