Advertisement

कार सवार महिला हुई गंभीर रूप से घायल, ई-रिक्शा से ले गए अस्पताल

स्पीड ज्यादा होने से काबू से बाहर हुई कार डिवाइडर में घुसी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्पीड ज्यादा होने से शनिवार शाम कार काबू से बाहर हो गई और माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल के सामने डिवाइडर में जा घुसी। इससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कार सवार महिला को चोट आई है जिसे ई-रिक्शा से करीबी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब ७ बजे की है। स्विफ्ट कार नीलगंगा चौराहे की ओर से सिंधी कॉलोनी की ओर जा रही थी। स्पीड अधिक होने से माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल के सामने पहुंचते ही कार डिवाइडर में जा घुसी जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कांच भी फूट गया। इस घटना में कार सवार महिला को सिर में चोट आई जिन्हें वहां जमा भीड़ ने ई-रिक्शा की मदद से करीबी अस्पताल भेजा।

Advertisement

भीड़भाड़ भरे इलाके में हुआ हादसा

दरअसल, माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल काफी व्यस्त इलाका है। स्कूल के अलावा शास्त्रीनगर मैदान है जहां बच्चे-युवा खेलने और सीनियर सिटीजन टहलने आते हैं। यहां कई दुकानें भी हैं। इसके अलावा शाम के समय यहां खाने-पीने के ठेले लगते हैं जिस पर बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचते हैं। जिस समय घटना हुई गनीमत रही कार ने अन्य लोगों को टक्कर नहीं मारी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement

Related Articles