गोद में बच्चा लिए महिला ने लिफ्ट मांगी, रुका तो लूटा

आगर रोड पर दिनदहाड़े 4 लोगों ने की वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सोमवार को दिनदहाड़े आगर रोड पर एक महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को लूट लिया। गोद में बच्चा लिए महिला ने लिफ्ट लेने के बहाने युवक को रोका और मारपीट कर मोबाइल व रुपए छीनकर भाग गए।
घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गांधी नगर निवासी पेंटर मुश्ताक पिता इशाक (52) काम के सिलसिले में आगर रोड पर आरडी गार्डी के पास बनी कॉलोनी में बाइक से जा रहा था। रास्ते में कलाली के आगे बच्चे को गोद में लिए खड़ी एक महिला ने लिफ्ट मांगी। जब मुश्ताक वहां रूका तो महिला के तीन और साथी वहां आ गए और मुश्ताक से रुपए मांगे। नहीं देने पर तीनों ने उसे साइड में ले जाकर बुरी तरह पीटा ओर उसका मोबाइल व जेब में रखे करीब एक हजार रुपए लेकर भाग गए। बदमाश उसकी बाइक भी ले गए।
काफी देर तक मदद के लिए कोई नहीं आया
जिला अस्पताल मेें इलाज करा रहे मुश्ताक ने बताया कि घटना के बाद वो करीब आधे-पौन घंटे तक लोगों से घायल अवस्था में मदद मांगता रहा। कोई आगे नहीं आया। बाद में उसका एक परिचित वहां से गुजरा और उसकी मदद से वो मोहन नगर तक आया। मोहन नगर में स्थित एक होटल में उसकी पत्नी शाइना नौकरी करती है। पत्नी को साथ लेकर वो चिमनगंज थाने पहुंचा और प्रकरण दर्ज कराया। मुश्ताक का चरक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।









