महाकाल मंदिर से महिला के 5 हजार रुपये और मोबाइल चोरी

By AV News

उज्जैन। गुजरात से पति व परिवारजनों के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनों को आई महिला के पर्स से अज्ञात बदमाश ने 5 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया।

पुलिस ने बताया कि प्रगना बैन पति मुकेश कुमार जोशी निवासी बनकांठा पालनपुर गुजरात अपने पति सहित भाई योगेश व अन्य परिवारजनों के साथ 30 मई को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनों के लिये आई थी। कार्तिकेय मंडप में दर्शनों के दौरान अज्ञात बदमाश ने लेडिस पर्स की चैन खोलकर उसमें रखे 5 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया। प्रगना बेन ने पुलिस को बताया कि कार्तिकेय मंडप में भीड़ अधिक थी और धक्का लगने पर पर्स से चोरी का अहसास हुआ। भीड़ से निकलकर देखा तो रुपये व मोबाइल नहीं मिले।

आईसीयू से डॉक्टर का मोबाइल चोरी

इधर डॉ. अंजलि पिता द्वारिका अग्रवाल निवासी शाजापुर ने चिमनगंज थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि वह आरडी गार्डी अस्पताल में डॉक्टर है। अस्पताल के होस्टल में ही रहती है। रात 12 बजे मेडिसीन आईसीयू में रखा उनका मोबाइल अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया।

Share This Article