उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में एक बार फिर फुटपाथ पर रहने वाली महिलाओं व फूल प्रसादी बेचने वालों के बीच ल_ चल गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आवागमन बाधित हो गया व मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इसके पहले महाकाल लोक के बाहर दुकान लगाने के विवाद में चाकू चले थे।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार हरसिद्धि मंदिर के सामने नगर निगम की दुकानें बनी हुई है। शुक्रवार को फूल प्रसादी की दुकान के सामने फुटपाथ वाली कुछ महिलाएं बच्चों को लेकर भीख मांग दुकान के सामने अवरोध उत्पन्न कर रही थी, इसे लेकर दुकान संचालक ने आपत्ति लेते हुए उन्हें दुकान के सामने से हटने को कहा जिसे लेकर झगड़ा होना सामने आया है। उक्त मामले में फरियादी लता पति दीपू राव निवासी नृसिंह घाट की रिपोर्ट पर फूल प्रसादी दुकान संचालक जितेंद्र निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है।