दादी नानी नृत्य कार्यशाला में महिलाएं सीखेंगी नृत्य

By AV News

उज्जैन। पदमावती महिला मंडल एवं ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा दादी नानी नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज की महिलाओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अध्यक्ष नीलम पण्ड्या ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाना एवं उन्हें मंच देना है।

नृत्य प्रशिक्षिका मीना भूषण जैन है जो स्वयं नृत्यांगना एवं रंगकर्मी है। लोक नृत्य, बॉलीवुड, विवाह थीम पर आयोजित यह कार्यशाला 25 जून तक लक्ष्मीनगर में होगी।

श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर लक्ष्मीनगर में दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेघा सेठी, श्वेता लोहारिया, अंजू गंगवाल, रेनू कोठारी, भावना जैन एवं संयोजक रेखा जैन, स्वाति सेठी, ममता काला, सीमा जैन, पुष्पा सेठी, माया जैन, कांता जैन, आराधना जैन, मंजु जैन, रेखा काला आदि उपस्थित थी।

Share This Article