अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कालूहेडा थाना पानबिहार में रहने वाले एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारी की विद्युत पोल पर चढकर जंपर सुधारने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई। घट्टिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। नारायण पिता मानसिंह 26 वर्ष निवासी कालूहेडा पानबिहार पिछले 5 साल से एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में लाइनमेन का कार्य कर रहा था। उसके साथियों ने बताया कि कल ग्राम पंचेड में ग्रामीण की विद्युत समस्या की सूचना पर नारायण वहां काम करने पहुंचा था।
जहां से ग्रामीण उसे पंचेड के जंगल में 11 केवी की लाइन खराब होने की जानकारी देकर ले गये। नारायण विद्युत पोल पर चढकर झंपर सुधार रहा था तभी करंट की चपेट में आया और पोल से जमीन पर आ गिरा। करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि नारायण की लॉकडाउन में शादी हुई थी। उसके बच्चे नहीं है।
साथी कर्मचारियों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एमपीईबी के जेई मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने नारायण के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। नारायण क्यून क्रॉप कंपनी बैंगलोर के ठेके के अंतर्गत आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में एमपीईबी में पदस्थ था।